गढ़वा : शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने शहर के जवाहर भोजनालय के संचालक सुनील केसरी को गोली मार दी. गोली सुनील के दाहिने हाथ में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से भाग गये. घायल सुनील को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने उसके हाथ में लगी गोली निकाल दी. यह घटना बीती रात करीब साढ़े 10 बजे की है. घटना के चार घंटे बाद ही एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में गठित टीम ने चारों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें निशांत द्विवेदी उर्फ छोटू दूबे (चिनियांरोड), विक्की खान उर्फ शहबाज खान (सोनपुरवा), आशु पांडेय व छोटू तिवारी (सोनपुरवा गांधीनगर) शामिल है. इनके पास से बिना नंबर की बाइक, देशी पिस्तौल, एक गोली व चार मोबाइल फोन बरामद किये गये.एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि होटल संचालक को गोली मारने से पहले उक्त अपराधियों ने गढ़वा स्टेशन के पास एक यात्री से लूटपाट की थी.
10 मिनट में औकात बताने की दी थी धमकी : जानकारी के अनुसार, छोटू दूबे, विक्की खान व आशु तिवारी रात करीब नौ बजे होटल में भोजन करने पहुंचे. इसके बाद शराब पीने लगे. होटल संचालक सुनील केसरी ने जब उन्हें शराब पीने से मना किया तो वे नहीं माने और मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद संचालक ने उन्हें होटल से निकाल दिया.
इससे गुस्साये तीनों युवकों ने कहा कि दस मिनट में तुमको औकात बता देते हैं. एक घंटे बाद तीनों आशु पांडेय नामक युवक के साथ लौटे और सुनील केसरी पर गोली चला दी.