10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले ताना देते थे लोग, अब अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

मेदिनीनगर/गुमला : राजनाथ सिंह ने भानु व चंद्रवंशी के पक्ष में की चुनावी सभा, बोले रमना/पांडु : रक्षा मंत्री सह भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को रमना व पांडु की चुनावी सभाओं में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल […]

मेदिनीनगर/गुमला : राजनाथ सिंह ने भानु व चंद्रवंशी के पक्ष में की चुनावी सभा, बोले

रमना/पांडु : रक्षा मंत्री सह भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को रमना व पांडु की चुनावी सभाओं में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचा दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर लोग ताना कसते थे, अब अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा. मुस्लिम भाइयों ने जिस प्रकार राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, वे बधाई के पात्र हैं. श्री सिंह रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही और विश्रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में पिछले पांच वर्षों में पूर्ण बहुमत वाली सरकार के किसी भी मंत्री और नेता पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. प्रधानमंत्री की प्राथमिकता आम लोगों की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने की है. इसके तहत लोगों को बिजली, सड़क, पानी, घर

व रोजगार दिया जा रहा है. उनकी सरकार ने 2022 तक सभी को पक्का मकान देने का लक्ष्य लेकर काम शुरू किया है. घर-घर में शौचालय बनवाये गये हैं. महिलाओं को गैस सिलिंडर तथा मुफ्त में चूल्हा दिया गया है. देश का कोई टोला व कोई गांव नहीं बचेगा, जहां पक्की सड़क नहीं होगी.

रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यदि कांग्रेस ने 10 फीसदी भी काम किया होता, तो देश आज विकसित राष्ट्र होता. उन्होंने कहा कि वे सरकार बनाने के लिये वोट नहीं मांगते़, बल्कि देश के लिए वोट मांगते हैं. राजनीति में नेताओं के प्रति अविश्वास की जो धारणा बन रही थी, उसे भाजपा ने दूर किया. भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel