गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़नेवाले बिहारी विश्वकर्मा अपने जीवन का तीसरा चुनाव लड़ रहे है़ं वे गढ़वा के धरती पकड़ बनना चाहते है़ं साल 2019 में गढ़वा विधानसभा चुनाव लड़ने के पूर्व उन्होंने 2014 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था़ जबकि इसके पूर्व 2008 में उन्होंने गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र से उपाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था.
गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ला निवासी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास के लिये चुनाव लड़ना चाहते है़ं अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है़ इस वजह से यहां के लोग पानी, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित सभी समस्याओं को झेल रही है.