गढ़वा : झारखंड के पहले शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष कुमार तिवारी के सम्मान में संचालित नि:शुल्क कपड़ा बैंक की चौथी वर्षगांठ पर शुक्रवार को संचालक शौकत खान ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया है़ उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में लगभग चार लाख गरीबों की सेवा करने में वे कामयाब हुए.
उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे छोटी शहर से एक अनोखी सेवा कार्य की शुरुआत उन्होंने की और इसके सफल संचालन में सभी सहयोगियों का पूरा सहयोग रहा है. शौकत खान द्वारा गरीबों का निःशुल्क कपड़ा बैंक, निःशुल्क सत्तू बैंक, निःशुल्क चावल बैंक तथा गरीबों का निःशुल्क पुस्तक बैंक गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ है.
शौकत खान ने कहा कि उनके द्वारा देश भर में 53 जगहों पर कपड़ा बैंक की शुरुआत की गयी, जहां से प्रत्येक दिन गरीबों को सेवा दी जाती है. शौकत खान ने बताया कि आज नि:स्वार्थ लाखों गरीबों को राहत देने में जो कामयाब हुए हैं, इसका श्रेय दानदाताओं को जाता है, जिनके छोटे सहयोग से गरीबों के लिए सुविधा मुहैया करा चुके हैं.