मझिआंव : बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक को वापस करने की मांग वहां के व्यवसायियों एवं आम लोगों ने उपायुक्त गढ़वा से की है. इस संबंध में बरडीहा के वार्ड सदस्य डब्ल्यू कुमार, अनूप कुमार, विष्णु, सुरेन्द्र प्रजापति, नागेंद्र रजवार, बसंत प्रसाद, रमाशंकर सोनी, बिमलेश गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, राजू प्रसाद सहित कई दुकानदारों ने बताया कि एसबीआइ बरडीहा शाखा मझिआंव प्रखंड मुख्यालय में चल रही है. यह बरडीहा के साथ सौतेला व्यवहार करने के समान है.
लोगों ने बताया कि चार दिसंबर 2018 को कपिल देव कुमार एवं ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त कार्यालय को दिया था, लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी इस आवेदन पत्र पर कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. बैंक नहीं होने से बरडीहा प्रखंड के ग्रामीण व व्यवसायी 15 किलोमीटर दूर मझिआंव प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआइ बरडीहा शाखा में जाने पर विवश हैं.