24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सूत्री मांगों को लेकर माले ने धरना दिया

धुरकी : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को माले ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना के पश्चात बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि धुरकी की जनता विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है. सरकार व जनप्रतिनिधि भी जनता को आपस में […]

धुरकी : विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को माले ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. धरना के पश्चात बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि धुरकी की जनता विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है. सरकार व जनप्रतिनिधि भी जनता को आपस में लड़ाने का काम कर रही है.

प्रखंड व अंचल में आम जनता की बात नहीं सुनी जाती. यहां दलाल व बिचौलिये हावी हैं, जिन्हें सरकार व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है़ दूसरी ओर सरकार गरीबों की जमीन लूटकर पूंजीपतियों को देने का काम कर रही है़ सौंपे गये मांग पत्र में पनघटवा गांव को बचाने के लिए किये जा रहे डैम की ऊंचाई कम करने सहित अन्य मांगें शामिल है़ इस मौके पर जिला सचिव कालीचरण मेहता, एपवा नेत्री सुषमा मेहता, कामेश्वर विश्वकर्मा, रामशरण सिंह, श्रवण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें