भवनाथपुर : राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में तीनों संकायों में नामांकन को लेकर विद्यालय के प्राचार्य विकास प्रजापति ने क्षेत्र के अभिभावकों के साथ बैठक कर अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी. बैठक में प्राचार्य ने कहा कि तीनों संकायों में छात्र-छात्राओं का नामांकन सोमवार और मंगलवार को लिया जायेगा.
साथ ही नामांकित छात्र-छात्राओं को विद्यालय में लागू ड्रेस कोड सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का विद्यालय में 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति पायी जायेगी, उनका नाम काटते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. बैठक में शिक्षक रोहिणीकांत पांडेय, घनश्याम गुप्ता, बिजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.