गढ़वा : पिछले दो दशक से पेयजलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे गढ़वा शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 38 करोड़ की लागत से शहर पाइपलाइन पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने की थी़ शिलान्यास के बाद शहर के लोगों को लगा था की उनकी समस्या अब दूर हो जायेगी और उन्हें पाइप लाइन के जरिये घरों तक पानी मिल जायेगा़ लेकिन एेसा नहीं हो सका़ शिलान्यास के पश्चात उक्त कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेवारी दिल्ली की कंपनी एसएमएस पर्यावरण लिमिडेट को दी गयी़ संवेदक की लापरवाही व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लाल फीता शाही के कारण योजना को शुरू को करने में काफी देर हुई.
BREAKING NEWS
पेयजलापूर्ति योजना का 18 माह बाद एकरारनामा हुआ
गढ़वा : पिछले दो दशक से पेयजलापूर्ति की समस्या से जूझ रहे गढ़वा शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 38 करोड़ की लागत से शहर पाइपलाइन पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त व उपाध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने की थी़ शिलान्यास के बाद शहर के लोगों को लगा था की उनकी […]
इस दौरान उक्त ठेका कंपनी ने मात्र 37 प्रतिशत काम किया. शहर के लोगों को हर वर्ष गर्मी से पूर्व दिलासा दिलाया जाता रहा की इस साल गर्मी में उन्हें पानी मिल जायेगी़ इसी आश्वासन के तहत चार साल बीत गये, लेकिन उक्त योजना का कार्य 37 प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ सका़ रेलवे स्टेशन के समीप पेयजलापूर्ति योजना को लेकर कार्य शुरू किया गया था़ जो अभी भी उसी स्थिति में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement