रंका : रंका प्रखंड के बांदू गांव के घिवाही चौक से हरिजन टोला होते हुए वन सिवान तक सड़क नहीं होने का खामियाजा वहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बांदू तक जाने के लिये सड़क नहीं होने के कारण गांव के बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है. सड़क की हालत को देखकर बेटियों की शादी के लिए आने वाले मेहमानों का कहना है कि वे बेटों की शादी ऐसे घरों में नहीं करेंगे, जहां रिश्ता होने के बाद जाना भी संभव नहीं होगा.
बांदू गांव के इस टोले में सड़क नहीं होने के कारण अबतक करीब आधा दर्जन बेटियों की शादी कट चुकी है. इसके कारण बेटीवाले काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में 500 घर की बस्ती है. इस टोला में भुइयां, मोची एवं मुसलिम समुदाय के लोग रहते हैं. सभी अपने बेटियों के भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. लेकिन अभीतक किसी ने उनकी परेशानी को दूर करने का प्रयास नहीं किया.