रंका : रंका थाना मोड़ निवासी इजहार अंसारी के घर के पश्चिम व बुनियादी विद्यालय के पीछे गली में मंगलवार की देर शाम प्रतिबंधित मांस का पका हुआ टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी. प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा की खबर मिलते ही हिंदू संगठन के 30- 40 युवकों ने इजहार अंसारी के घर के पास पहुंच कर इसकी जानकारी ली और इसकी जानकारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को दी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ वहां पहुंच कर मांस के टुकड़े को कब्जा में ले लिया.
थाना प्रभारी प्रतिबंधित मांस के टुकड़े को लेकर थाना आये. उन्होंने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हिंदू संगठन के सभी युवकों को भी थाना ले आये. इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसडीओ संजय पांडेय व एसडीपीओ मनोज कुमार महतो को दी. तत्पश्चात इजहार अंसारी को थाना में बुलाकर पूछताछ की गयी. इजहार अंसारी ने बताया कि उसके मकान में चार व्यक्ति किराया पर रहते हैं. उनलोग क्या खाना बनाये हैं, मालूम नहीं है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इजहार अंसारी के घर में सर्च अभियान चलाया गया. परंतु कहीं कुछ नहीं मिला.