मझिआंव : बरडीहा थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में भूमि विवाद को लेकर भतीजा द्वारा अपने सगे चाचा को लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया गया. घायलों में कैलाश यादव व उनका छोटा भाई सेवक यादव को इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है़ भतीजा द्वारा पिटायी किये जाने के बाद खून से लथपथ हालत में घायल कैलाश यादव व सेवक यादव बरडीहा थाना पहुंचे और भतीजा उमेश यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी व मां तेतरी कुंवर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया.
दोनों घायलों को खून से लथपथ हालत को देखते हुए थाना प्रभारी भुवनमणि पाठक ने इलाज हेतु मझिआंव रेफरल अस्पताल भेज दिया गया. जहां अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में घायल कैलाश यादव की पत्नी सहोदरी देवी ने बताया कि खाली जमीन में पूर्व से रखा हुआ बालू व मिट्टी हटाने को लेकर उमेश यादव उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था़ गाली-गलौज सुनकर समझाने आये दोनों चाचा को उसने लाठी-डंडा से पिटाई कर दी.
इसके कारण दोनों का माथा फट गया़ घायल कैलाश यादव ने कहा कि भतीजा उमेश यादव झारखंड पुलिस में नौकरी करता है़ वह हमेशा पुलिस का धौंस दिखाकर उनलोगों पर दबाव बनाता रहता है़ इस संबंध में थाना प्रभारी भुवनमणि पाठक ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़