गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के लवाही गांव में आपसी विवाद को लेकर हुयी मारपीट में पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में एक पक्ष के रहिमन मियां, उसकी पत्नी नूरजहां बीवी, उसका पुत्र क्यूम अंसारी तथा दूसरे पक्ष के सुल्तान सिद्दीकी, उसकी पत्नी फोटो बीवी तथा उसकी पुत्री सबीना खातून के नाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में रहिमन मियां ने बताया कि सुल्तान सिद्दीकी मुर्गी को अपने घर में पाल रखा है.
वह बार-बार उसके घर में आ जाता है़ इसी बात को लेकर उसे समझाया गया था़ इसके बावजूद उसने इस पर ध्यान नहीं दिया़ इसी का विरोध करने पर उसके एवं उसके परिवारवालों के साथ मारपीट की गयी है. इस संबंध में दूसरे पक्ष के सुल्तान सिद्दीकी ने बताया कि उसके पिता रहिमन मियां सौतेले भाई के साथ रहते है़. सौतेली मां का बेटा हैदर सिद्दीकी ने उसे मुर्गी पालने के लिये दिया था़ वह मुर्गी उसके पिता के घर में बार-बार चला जाता था़ इसी बात को लेकर दौरान रहीमन सिद्दीकी, क्यूम सिद्दीकी, शाहजहां बीवी आदि ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है.