रंका अनुमंडल के पाल्हे गांव में लोगों ने महसूस किये भूकंप के झटके
रंका : रंका थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में गुरुवार को अपराह्न 3.40 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया़ बताया गया कि पांच सेकेंड तक लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ. इससे सीताराम दुबे के घर के पास पीसीसी रोड में दरार पड़ गया. भूकंप से पीसीसी रोड बीचोंबीच फट गया.
सीताराम दुबे ने बताया कि वह घर के आंगन में अरहर पीट रहे थे. इसी बीच एकाएक घर में कंपन शुरू हुई. सब लोग घर से बाहर निकल गये. बाहर निकलने पर सामने देखे की पीसीसी रोड में दरार पड़ गयी. 87 वर्षीय परशु राम ने कहा कि बादल गरजने जैसी भूकंप की आवाज थी. लगा कि अचानक बादल गरजा.
वे घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. प्रभावती देवी ने कहा कि वह घर में थी. खपड़ैल नुमा घर का रचने का आवाज आया. लगा कि घर गिर गया. दौड़कर सभी परिवार बाहर आ गये. संतोष पासवान ने कहा कि एकाएक कंपन शुरू हुआ. बाहर आने पर पता चला कि भूकंप आया था. पीसीसी रोड में दरार आ गया. कुछ दूर तक पीसीसी रोड के दोनों तरफ मिट्टी छोड़ दिया है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने कहा कि भूकंप की ऐसी सूचना उन्हें नहीं मिली है. कहा कि भूकंप की तीव्रता सामान्य होगी.