गढ़वा/विशुनपुरा : अर्थशास्त्री और भोजन का अधिकार टीम के सदस्य ज्यां द्रेज को गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक डेहान ग्रुप संस्था के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं सचिव अनुज गुप्ता को भी हिरासत में लेकर विशुनपुरा पुलिस अपने साथ थाना ले आयी. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर रखे लाउडस्पीकर एवं दरी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. तीन घंटे तक थाना में रखने के बाद उनके ऊपर धारा 188 के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर वापस पहुंचा दिया गया.
जानकारी के अनुसार, डेहान ग्रुप की ओर से लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विशुनपुरा में आयोजित किया गया था. इसके मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री सह विभिन्न संगठनों से जुड़े ज्यां द्रेज को बनाया गया था. बताया गया कि संस्था की ओर से कार्यक्रम की पूर्व सूचना विशुनपुरा थाना एवं नगरऊंटारी अनुमंडल कार्यालय को दे दी गयी थी. लेकिन उन्हें कार्यक्रम करने की पूर्व अनुमति नहीं मिल सकी थी.
इसी वजह से जैसे ही ज्यां द्रेज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने की जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम करने से मना कर दिया. बताया गया कि इस दौरान डेहान ग्रुप के कुछ लोगों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई. इसके बाद आयोजन स्थल से सभी को थाना लाया गया. करीब तीन घंटे तक थाने में कागजी प्रक्रिया करने के बाद उन्हें वापस कार्यक्रम स्थल पर सरकारी वाहन से छोड़ दिया गया. वहां दुबारा कार्यक्रम तो नहीं हो सका, लेकिन ज्यां द्रेज ने कुछ ग्रामीणों व पत्रकारों को संबोधित किया.
वर्तमान समय में शांतिपूर्वक बात रखना भी अलोकतांत्रिक है : ज्यां द्रेज : पुलिसिया कार्रवाई के बाद आयोजन स्थल पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए ज्यां द्रेज ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना भी अलोकतांत्रिक हो गया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सूचना एक सप्ताह पूर्व देने के बाद भी इसकी अनुमति नहीं प्रदान करना पूर्णत: गलत है.
इस मौके पर मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज ने कहा कि चुनाव के समय स्थानीय मुद्दे गौण हो गये हैं. क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा नहीं की जा रही है. इसी के निमित लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, ताकि लोग अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट हो सकें.
पुलिस ने तीन घंटे तक बेवजह थाने में रखा : डेहान ग्रुप : इस मौके पर डेहान ग्रुप के अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था़ उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना व अनुमंडल कार्यालय नगरऊंटारी को 18 मार्च को ही लिखित रूप से दी थी. कार्यक्रम को लेकर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा दो दिन पूर्व में उन सभी से आधार कार्ड एवं ग्रुप का रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेज मांगे गये थे, जिसे उन्होंने जमा भी करा दिया था.
इसके बाद भी कहा जा रहा है कि उन्हें अनुमति नहीं दी गयी है़ संस्था के सचिव अनुज कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी को करीब तीन घंटे तक थाने में बेवजह रखा गया़ उन्होंने कहा कि पुलिस ने अनेक प्रकार की दफा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी है. उन्हें छोड़ने के लिए जबरन पीआर बांड भरवाया गया.
कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी थी : एसपी
कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी थी. चुनाव को लेकर सभी स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू है. बिना अनुमति सभा करने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.
शिवानी तिवारी, एसपी, गढ़वा
क्या था कार्यक्रम
डेहान ग्रुप के अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर लगातार हो रहे हमले और सत्ता में बैठे सांसद, विधायक और राजनैतिक दल द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने संबंधित मामले में जनता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के बाद एक मांग पत्र भी जारी किया जाना था.
प्रशासन ने अनुमति नहीं प्रदान की, कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे ज्यां द्रेज
डेहान संस्था ने कहा, 18 मार्च को ही कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन दिया था
लोस चुनाव में स्थानीय मुद्दों को लेकर आयोजित किया गया था कार्यक्रम