गढ़वा : श्री वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव निवासी संजय चंद्रवंशी 45 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. समाचार के अनुसार संजय चंद्रवंशी सोमवार की दोपहर नदी में मछली पकड़ कर घर लाकर बनाया था. मछली खाने के बाद उसने शराब पी ली थी. फिर शराब के नशे में धुत होकर कीटनाशक पदार्थ खा लिया था. उसे कीटनाशक खाते हुए घर के कुछ बच्चों ने देखा था. बच्चों ने घर वालों को उसके जहर खाने की बात बतायी.
इसके बारे में पूछने पर संजय ने बताया कि उसने कीटनाशक नहीं खाया है. किंतु कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके पश्चात उसके परिजन उसे आनन फानन में श्रीबंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. संजय चंद्रवंशी की मौत की सूचना पर पहुंची गढ़वा पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.