20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवनाथपुर-नगरऊंटारी मार्ग जाम

भवनाथपुर(गढ़वा) : खरौंधी थाना के मझिगांवा गांव निवासी अनिल कुमार तुरिया की पत्नी शिव कुमारी देवी की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद मौत हो गयी. इस घटना के बाद मानवाधिकार संगठन के मनोज यादव, कांग्रेस के दीपक कुमार, बसपा के गोपाल भारती व भाजपा के जमीरूद्दीन अंसारी ने परिजनों के साथ मिल […]

भवनाथपुर(गढ़वा) : खरौंधी थाना के मझिगांवा गांव निवासी अनिल कुमार तुरिया की पत्नी शिव कुमारी देवी की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद मौत हो गयी. इस घटना के बाद मानवाधिकार संगठन के मनोज यादव, कांग्रेस के दीपक कुमार, बसपा के गोपाल भारती व भाजपा के जमीरूद्दीन अंसारी ने परिजनों के साथ मिल कर भवनाथपुर-नगरऊंटारी मार्ग को जाम कर दिया.

जामकर्ता शिव कुमारी देवी की मौत का कारण अस्पताल में महिला चिकित्सक व एंबुलेंस का अभाव बता रहे थे. करीब एक घंटे तक जाम रहने के बाद थाना प्रभारी संजीव कुमार तिवारी, खरौंधी बीडीओ जागो महतो व एएसआइ अजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर आश्वासन के बाद करीब अपराह्न् पांच बजे जाम समाप्त हुआ. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये, एक इंदिरा आवास व एक क्विंटल चावल देने का आश्वासन दिया. समाचार के अनुसार प्रसव पीड़ा के बाद शिव कुमारी को सोमवार की सुबह आठ बजे अस्पताल में भरती कराया गया था. मंगलवार को अपराह्न् तीन बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

तभी से उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. उसके परिजनों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार को तत्काल इसकी सूचना दी. उन्होंने शिव कुमारी में खून की कमी बतायी. इस बीच उसकी मौत हो गयी. मृतिका के पिता रामजवीत तुरिया ने बताया कि वे चिकित्सक से रेफर के लिए कह रहे थे. लेकिन एंबुलेंस नहीं था. उसका कहना है कि यदि समय रहते इलाज हो जाता, तो उसकी बेटी नहीं मरती. जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel