गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर सुखबाना गांव निवासी संतोष प्रसाद केसरी के खाते से चोर ने एटीएम बदल कर 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
संतोष प्रसाद केसरी ने प्राथमिकी में कहा कि बैंक खाता संख्या 1159 7810297 से उसके लड़के बॉबी कुमार द्वारा अस्पताल के सामने एटीएम से पैसा निकासी करने गया था. जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल लिया. एटीएम बदलने के बाद लगातार चार बार में अलग-अलग जगहों से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली.