रंका : महाशिवरात्रि पर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर एवं शिवनाला स्थित शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की़ इस अवसर पर थाना परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, रंका एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, चंद्रमण रजक, रमकंडा थाना प्रभारी असित कुमार सिंह, चिनिया थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे़.
थाना परिसर शिव मंदिर में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रत्येक वर्ष भंडारा का आयोजन किया जाता है. इस मंदिर का स्थापना वर्ष 2014 में महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलनाथ एवं पार्वती मां का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था. शिवरात्रि के दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है. शिवनाला स्थित शिव मंदिर के पास शिवरात्रि को लेकर मेला का प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है़ मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कुमार, देवेंद्रनाथ चौबे, भिखारी पाल, उत्तम पांडेय, अशोक सिंह, देवकुमार यादव, राजेश मद्देशिया, गोपाल पांडेय आदि उपस्थित थे.