विशुनपुरा : बेरोजगारी एवं शिक्षा की समस्या को लेकर विशुनपुरा युवा संगठन द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय में बैठक आयोजित की गयी़. वैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन, बेरोजगारी व शिक्षा में बदहाली को दूर करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया़ बैठक में कहा गया कि बेरोजगारी और पलायन यहां चरम सीमा पर है़.
प्रखंड में कृषि की दयनीय स्थिति और रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां से हजारों लोग अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. विवेक गुप्ता ने कहा कि पलायन का प्रभाव ज्यादातर युवाओं में है़ युवा लोग छह से 12 हजार रुपये प्रतिमाह के काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
इसी तरह प्रखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत दयनीय है. बैठक में इसको लेकर जोरदार मांग करने का निर्णय लिया गया़. इस अवसर पर रौशन कुमार, मिठु चौरसिया, उमेश गुप्ता, अभिषेक सोनी, अमन चंद्रवंशी, कंचन रवि, रुपेश चौरसिया, नितीश सिंह, हिमांशु कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे़.