गढ़वा : गढ़वा अंतराज्जीय पालिका परिवहन पड़ाव सोनपुरवा में अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित दुकानदारों से विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मुलाकात की़ बस स्टैंड पहुंच कर विधायक श्री तिवारी ने दुकानदारों के साथ बैठक की़ बैठक में दुकानदारों ने विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि वे बस स्टैंड बनने के बाद से करीब 25 सालों से यहां झोपड़ी लगाकर अपने व परिवार का पेट पाल रहे है़ं . लेकिन शाम में नोटिस देकर सुबह उनके दुकानों को उजाड़ दिया गया़ दुकानदारों ने कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हैँ, लेकिन उन्हें पक्का दुकान बनाकर दिया जाये, वे उसका किराया भी देंगे़.
दुकानदारों ने विधायक प्रतिनिधि सह नगर परिषद अध्यक्ष पति संतोष केसरी द्वारा दुकान के नाम पर किये गये अवैध उगाही को बेबुनियाद बताया़ दुकानदारों ने कहा कि उनसे पैसे की उगाही नहीं की गयी है़ यह भ्रम फैलाकर बदनाम करने की कोशिश है़ संतोष केसरी ने उनके दुकान उजड़ने का बचाव किया है़.
इस मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि वे आज ही इस मामले में जिले के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और दुकान निर्माण कराये जाने तक दुकान संचालित रखने के लिए कहेंगे़ साथ ही इसी सप्ताह शनिवार के पूर्व मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में बात करेंगे और जल्द दुकान निर्माण कराने की पहल करेंगे़. श्री तिवारी ने कहा कि दुकानदारों की मांग जायज है़ बस स्टैंड पर ठेला-गुमटी आदि लगाकर 150 से ज्यादा दुकानदार अपना जीविकोपार्जन कर रहे है़ं. उन्हें हटाकर बेरोजगार करना तथा भूखे मरने के लिए छोड़ना कहीं से उचित नहीं है़ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय, उमेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता फंटूश आदि उपस्थित थे़.