किस्सा कुर्सी का
Advertisement
उपाधीक्षक की कुर्सी पर बैठना मेरे प्रोटोकॉल का हिस्सा : रेखा
किस्सा कुर्सी का वंशीधर नगर : उपाधीक्षक की कुर्सी पर बैठना मेरे प्रोटोकॉल में आता है. मैं स्वास्थ्य विभाग की पदेन सभापति हूं. उन्होंने कहा कि जब से राजनीति में कदम रखी हूं, तब से गरीबों के लिए लड़ती रही हूं और लड़ती रहूंगी. उक्त बातें जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने शनिवार को गुलाब […]
वंशीधर नगर : उपाधीक्षक की कुर्सी पर बैठना मेरे प्रोटोकॉल में आता है. मैं स्वास्थ्य विभाग की पदेन सभापति हूं. उन्होंने कहा कि जब से राजनीति में कदम रखी हूं, तब से गरीबों के लिए लड़ती रही हूं और लड़ती रहूंगी. उक्त बातें जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने शनिवार को गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग की पदेन सभापति हूं. जब गढ़वा अस्पताल में जाती हूं, तो सिविल सर्जन भी कुर्सी छोड़ देते हैं.
उन्होंने कहा कि जिला परिषद उपाध्यक्ष बनने के बाद गढ़वा में 4000 बोरा धान जब्त करायी. रंका अस्पताल के प्रसव कक्ष में महिलाओं के साथ जो अनियमितता बरती जा रही थी, उसके खिलाफ कार्रवाई करायी. जिला अस्पताल में फर्जी बंध्याकरण का मामला उठाकर उसकी जांच कर कार्रवाई कराया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अनियमितता के मामले में मुख्यमंत्री से मिल कर कार्रवाई करायी. अब वहां की स्थिति ठीक है. उन्होंने स्थानीय विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी मैं कोई मामला उठाती हूं. विधायक जी दूसरे दिन उस मामले को सदन में उठाने की बात करते है. उन्होंने कहा कि जब ट्रॉमा सेंटर में इतनी बड़ी अनियमितता हो रही है, तो वे इस मामले में क्यों नहीं बोलते हैं?
मैं अनियमितता की खुलासा करूंगी व कार्रवाई भी कराऊंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल में अनियमितता के मामले में मुख्यमंत्री से मिलूंगी. उन्होंने कहा कि छोटे राजा को विपक्ष का नेता बनाया गया, लेकिन वे उस लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि उन्हें बनारस के पान खिलाया जाता है, ताकि वे अपना मुंह बंद रखें. उन्होंने कहा कि दोनों चिकित्सकों पर शीघ्र एफआइआर दर्ज कराऊंगी. उन्होंने कहा कि हमेशा गरीबों की आवाज उठाकर गरीबों की आवाज बनूंगी. प्रेस वार्ता में विमलेश पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement