मेराल : प्रखंड के पेशका चौक पर कर्बला के मैदान में लालू संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अगले पिछड़े गरीबों को साथ दलितों और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने वाले लालू प्रसाद जी खुद ही भाजपा के हाथों परेशान किए जा रहे हैं.
उनके लिए इस संदेश यात्रा के माध्यम से लोगों को जगाने का कार्य किया जा रहा है कि आप की लड़ाई लड़ने वालों को षड्यंत्र के तहत जेल में बंद कर दिया गया है. नेत्री ने कहा कि भाजपा के कार्य प्रणाली गरीब विरोधी है. जिसे आम गरीब परेशान हैं, इन्हें देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही है.
घर से बाहर बेटी बहन नहीं निकल पा रही है. रघुवर सरकार ने जनता के साथ वादा किया था कि 2018 तक 24 घंटा अगर बिजली नहीं देंगे, तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. लेकिन स्थिति क्या है मुश्किल से चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है. जनता इस कुशासन से त्रस्त हो चुका है. उसके पास जनता के पास जाने का कोई चुनावी वादा नहीं रह गया है. रह गया है तो केवल जुमलाबाजी. गिरिनाथ सिंह ने कहा कि अन्नपूर्णा जी के द्वारा लालू जी का संदेश गढ़वा पलामू जिले के कोने कोने में फैला दिया गया है.
इसी के साथ पूरे झारखंड में यह संदेश जनताओं के बीच फैलाया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज भुइयां, घूरन राम, राजकुमार मद्धेशिया, सूरज सिंह, शंभू चंद्रवंशी, भीखम चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, सूर्य नारायण यादव, मुखिया महबूब अंसारी, मुखिया महेंद्र रवि, हाफिज तबीब आलम, इसहाक अंसारी, बासुदेव निराला, लक्ष्मण साहू, मोहम्मद नबीअंसारी, तैयब अंसारी, युसूफ रजा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.