गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया. सिविल सर्जन डॉ एन के रजक के अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर की सफाई किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रजक ने कहा कि पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. हम सभी को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है. सभी के सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो पायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरा भारत स्वच्छ हो. इसलिए स्वच्छता जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्योंकि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है. इस मौके पर डॉ रागिनी अग्रवाल,डॉ टी पीयूष, डॉ जियाउल हक, डॉ स्नेहलता राज, डॉ अमित कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ मजहबी यामिनी, सुबोध सिंह, अरविंद द्विवेदी, विनय कुमार, राजेंद्र राम, रामनिवास सिंह, रेखा देवी अभिषेक ,संध्या देवी ,नीलू कुमारी, रेखा टोप्पो, यमेल्डा तिग्गा, संगीता जीवन ,प्रदीप कुमार ,सूर्यदेव मेहता, संजय राम, बीरेंद्र चंद्रवंशी,उमेश चंद्रवंशी सहित सभी सफाई कर्मी उपस्थित थे.