Advertisement
रंका : फर्जी कागजात पर पूर्व विधायक ने अपने नाम करा ली पांच एकड़ जमीन
रंका : रंका अनुमंडल मुख्यालय के शुक्लडीहा टोला के गरीबों की पांच एकड़ जमीन राजमाता गुंजेश्वरी देवी के सचिव गिरिनाथ सिंह के नाम कराने का मामला प्रकाश में आया है़ उक्त जमीन गिरिनाथ सिंह के पूर्वज गिरिवर प्रसाद सिंह ने उक्त जमीन का पट्टा स्थानीय घासी परिवार को दिया था. उक्त जमीन की रंका निवासी […]
रंका : रंका अनुमंडल मुख्यालय के शुक्लडीहा टोला के गरीबों की पांच एकड़ जमीन राजमाता गुंजेश्वरी देवी के सचिव गिरिनाथ सिंह के नाम कराने का मामला प्रकाश में आया है़ उक्त जमीन गिरिनाथ सिंह के पूर्वज गिरिवर प्रसाद सिंह ने उक्त जमीन का पट्टा स्थानीय घासी परिवार को दिया था.
उक्त जमीन की रंका निवासी राजनाथ साव ने गिरिनाथ सिंह को बेची है़ इस मामले की जानकारी मिलते ही घासी परिवार के लोगों ने कहा कि वे सब बेघर हो जायेंगे.यह मामला रंका अनुमंडल मुख्यालय के शुक्लडीह टोला का है.
इस टोले में 12 अनुसूचित जाति के घासी परिवार के लोग रहते हैं. लोगों का आरोप है कि पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने अनुसूचित जाति के चलितर घांसी वगैरह व देवधारी पांडेय की सामूहिक रूप से पांच एकड़ जमीन को फरजी तरीके से राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय सचिव गिरिनाथ सिंह के नाम से केवाला करा लिया है.
भू मालिकों को पता नहीं जमीन बेच दी गयी. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने नकल निकाली. जमीन बेचे जाने का मामला सही साबित होने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी.
जिनकी जमीन बेच दी गयी है, इनमें अशोक घासी, बलराम घासी, सीताराम घासी, रामप्यारी घासी, कमेश घासी, रामराज्य घासी, मुनि घासी, लालजी दुबे, मंजु देवी, कलावती देवी, रजमतिया कुंवर, मीणा कुंवर ने बताया कि राजा गिरिवर नारायण प्रसाद सिंह ने उन्हें पट्टा दिया था. इस पट्टा से रसीद भी कट रहा है. लोगों ने बताया कि उनके पास बंडा पर्चा व लाल पर्चा भी है. रजिस्टर टू में उनके नाम से डिमांड भी चल रहा है.
नकल निकालने पर लोगों को पता चला कि पूर्व विधायक गिरिनाथ ने रंका कला सोनार मुहल्ला निवासी राजनाथ साव पिता मोहन साव जाति तेली से उक्त भमि खरीदी है़ जबकि राजनाथ साव पिता मोहन साव जाति का सोनार है.
राजनाथ साव जाति बदलकर फरजी तरीके से जमीन का केवाला कराया है. जमीन के पहचानकर्ता के रूप में रंका गढ़ निवासी गोरक्षण प्रसाद सिंह, सलेया निवासी रवि कुमार, खपरो निवासी रेयाजुद्दीन अंसारी को बनाया गया है.
जमीन क्रेता के रूप में राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय रंका राज के सचिव गिरिनाथ सिंह पिता गोपीनाथ सिंह, ग्राम विशुनपुर, पोस्ट नवादा, थाना – जिला गढ़वा है. जमीन की बिक्री चार अप्रैल 2010 में 455000 रुपये में की गयी है, जिसका खाता 276, प्लाट 127, रकबा पांच एकड़ है.
जमीन की कागजात देखने पर रैयत चलितर घांसी वगैरह एवं देवधारी पांडेय की पायी गयी है. बावजूद इस भूमि को रंका कला के सोनार मुहल्ला निवासी राजनाथ साव ने अपना जाति बदल कर व जमीन का फरजी कागजात बनवा कर वर्ष चार अप्रैल 2010 को राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय सचिव गिरिनाथ सिंह से बेच दिया.
जबकि वर्तमान में राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय बुनियादी विद्यालय के जमीन में भवन बनाकर संचालित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उनका घर – द्वार सहित जमीन बेच दिए गए हैं. अब वे लोग बेघर हो गए हैं. नहीं पता उनकी सब जमीन व घर कब छीन जायेगी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से केवाला रद्द कराने मांग की है.
आरोप निराधार है : गिरिनाथ सिंह
इस बारे में पूछे जाने पर गिरिनाथ सिंह ने कहा कि कोई बेघर नहीं हुआ है. एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है़ श्री सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने गलत किया है, तो जांच करा लें. इसके बाद पता चल जायेगा कि दोषी कौन है.
सीओ को जांच का निर्देश दिया गया है : एसडीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ संजय पांडेय ने कहा कि सीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि राजमाता गुंजेश्वरी देवी महाविद्यालय बुनियादी विद्यालय के जमीन में संचालित हो रहा है. इसकी भी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement