22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज, 262 मतदाता 36 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

हीरा दूबे, गढवा : गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव में 12 पदों के लिए 36 प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. इसमें कुल 262 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों द्वारा सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली गयी है. […]

हीरा दूबे, गढवा : गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव में 12 पदों के लिए 36 प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. इसमें कुल 262 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों द्वारा सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली गयी है. मतदान के बाद अगले दिन 21 दिसंबर को इसकी मतगणना की जायेगी.
विदित हो कि बार काउंसिल ऑफ रांची के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये मुख्य चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, सहायक चुनाव पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा एवं परवेज़ आलम को दायित्व दिया गया है. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव मैदान में 12 पदों के लिये 36 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है.
सभी का भाग्य का फैसला गुरुवार को मतदाता करेंगे. इसमें अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष अलख निरंजन चौबे सहित ललित कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार पांडेय तथा राजकुमार प्रसाद भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिये सुरेश नारायण दुबे, संजय सिंह तथा गोपेश कृष्ण सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
महासचिव पद के लिये निवर्तमान महासचिव भृगुनाथ चौबे, पेतरुस मिंज, मृत्युंजय तिवारी, संजीव पाण्डेय, सच्चिदानंद शुक्ल एवं बृजदेव विश्वकर्मा चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर गरीबुल्लाह अंसारी, मनोज दुबे तथा मनोज तिवारी तथा सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार पांडेय तथा अवध किशोर चौबे, संयुक्त सचिव-1 के लिये दीपक कुमार, करुणानिधि तिवारी, पंचम सिंह तथा प्रणव कुमार चुनाव मैदान में है.
इसके अलावा संयुक्त सचिव-2 के लिये दिग्विजय कुमार तथा देवदत्त चौबे के बीच सीधा मुकाबला है. कार्यकारिणी सदस्य के लिये अशोक कुमार तिवारी, भूपेंद्रनाथ तिवारी, ज्ञानेंद्र नारायण सिंह, मधुसूदन शर्मा, मनोज कुमार चतुर्वेदी, प्रेमनाथ सिंह, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सत्यनारायण सिन्हा, शिशु कुमार दुबे, शिव कुमार तथा सुनील कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें