25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : जिले में लोग नहीं कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का पालन, बढ़ गयी है दुर्घटना, अब तक 80 लोगों की हो चुकी है मौत

पीयूष तिवारी, गढ़वा : गढ़वा जिला में सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक तीन दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है़ तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने, कम उम्र के लोगों द्वारा तेजी से वाहन चलाने, हेलमेट का उपयोग नहीं करने आदि कारणों से सड़क दुर्घटनायें […]

पीयूष तिवारी, गढ़वा : गढ़वा जिला में सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक तीन दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है़ तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने, कम उम्र के लोगों द्वारा तेजी से वाहन चलाने, हेलमेट का उपयोग नहीं करने आदि कारणों से सड़क दुर्घटनायें हो रही है़ मृतकों की तुलना में घायलों का आंकड़ा दुगना है़ प्रतिदिन कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल लाया जा रहा है़
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार गढ़वा जिले में जनवरी से नवंबर महीने तक 172 सड़क दुर्घटनाएं हुई है़ं इसमें 80 लोग मारे गये हैं, जबकि 129 लोग घायल हो गये है़ं यह आंकड़ा परिवहन विभाग की ओर से दर्ज किया है़ जिन लोगों ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है, उन्हीं लोगों का आंकड़ा परिवहन विभाग रखती है़
जबकि जिन लोगों ने निजी क्लिनिक या बाहर के जिलों में जाकर अपना इलाज कराया है़ उनकी संख्या इसमें शामिल नहीं है़ बताया जाता है कि यदि ट्रेसलेस मामले को भी इसमें शामिल किया जाये, तो प्रत्येक एक दिन के अंतराल में कोई न कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहा है़ यदि पिछले साल 2017 की बात करें, तो उस वर्ष जुलाई से लेकर दिसंबर तक के बीच 85 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी़ जिसमें 26 लोग मारे गये थे़
कब-कब कितनी सड़क दुर्घटनाएं हुई
साल 2018 में हुयी सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी माह में 16, फरवरी माह में 17, मार्च माह में 19, अप्रैल माह में 17, मई माह में 20, जून माह में 14, जुलाई माह में 14, अगस्त में नौ, सितंबर माह में 16, अक्तूबर में 17 तथा नवंबर माह में 13 सड़क दुर्घटनाएं हुई है़ं
क्यों हो रही है सड़क दुर्घटनाएं
गढ़वा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी नजर डालने पर यह बात सामने आयी है कि लगभग 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मोटरसाइकिल या टेंपो से संबंधित है़ इससे यह स्पष्ट होता है कि लोग मोटरसाइकिल व टेंपो चालन के प्रति सतर्कता नहीं बरतते है़ं गढ़वा शहर में कम उम्र के युवकों द्वारा तेजी गति से बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल का परिचालन करते हुए देखा जा सकता है़ जबकि अधिकांश टेंपो चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है़
कहीं भी अचानक ब्रेक लगाकर टेंपो खड़ा कर देने तथा बीच सड़क में भी रोककर यात्रियों को उतारने की वजह से टेंपो से टकरा कर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है़ इधर सड़क दुर्घटनाओं के एक प्रमुख कारणों में गढ़वा से होकर छत्तीसगढ़ तथा यूपी की ओर जानेवाले एनएच का छोटा होना भी है़ छोटे एनएच पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रकों का आवागमन हो रहा है़ इनसे साइड लेने के क्रम में भी कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई है़
सिर्फ सख्ती से नहीं होगा नियम का पालन : एसपी
इस संबंध में एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि लोग सख्ती के बावजूद ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे है़ं इसे जब तक लोग अपने जीवन में नहीं उतारेंगे, सड़क दुर्घटनाएं नहीं रुकेंगी़ एसपी श्रीमती तिवारी ने बताया कि लोगों को स्वयं इस पर विचार करना चाहिए कि वे हेलमेट नहीं पहनकर, तेज गति से वाहन चलाकर, शराब पीकर वाहन चलाकर अपनी मौत को दावत दे रहे है़ं
पुलिस एक सीमा तक ही अपना काम कर सकती है़ यह लोगों की जागरूकता पर निर्भर हैं कि वे कहना मानकर सही तरीके से वाहन चलाते हैं या नही़ं एसपी ने बताया कि पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा प्राय: हेलमेट चेकिंग अभियान आदि चलाकर लोगों को यह संदेश दिया जाता है कि वे वाहन चलाते समय सतर्कता बरते़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें