12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलवरिया डैम के जीर्णोद्वारर से समस्याओं का होगा समाधान

गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रविवार को मेराल प्रखंड के चेचरिया पंचायत स्थित फूलवरिया सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार व नहर पक्कीकरण योजना का शिलान्यास किया़ सिंचाई विभाग से करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले इस योजना का शिलान्यास विधायक श्री तिवारी ने नारियल फोड़कर व पट्टिका का अनावरण कर किया़ इस […]

गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रविवार को मेराल प्रखंड के चेचरिया पंचायत स्थित फूलवरिया सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार व नहर पक्कीकरण योजना का शिलान्यास किया़ सिंचाई विभाग से करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले इस योजना का शिलान्यास विधायक श्री तिवारी ने नारियल फोड़कर व पट्टिका का अनावरण कर किया़
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि फुलवरिया सिंचाई येाजना आसपास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए जीवनरेखा के समान है़ इस योजना के जीर्णोद्धार की मांग ग्रामीणों ने उनसे की थी, इसके उपरांत उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का काम किया है़ श्री तिवारी ने कहा कि चेचरिया व खरीडीह पंचायत में चौड़ीकरण पथ का निर्माण भी कराया जा रहा है़
इससे लोगों को रेहला की ओर तथा गढ़वा की ओर से आने-जाने में सहुलियत हो जायेगी़ श्री तिवारी ने कहा कि चेचरिया गांव ऐतिहासिक गांव है़ इस अकेले गांव में 17 स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था़ इसलिए इस गांव के लोगों को कभी कोई परेशानी न हो, वे इसका हमेशा ख्याल रखेंगे़ श्री तिवारी ने गांव के लोगों को सरकार की ओर से चलायी जा रही योजना आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, पीएम आवास आदि के बारे में भी विस्तार से बताया़
उन्होंने कहा कि गांव के जिन लोगों का नाम वृद्धावस्था पेंशन से छूट गया है, उसके लिए वे मंगलवार को अपनी ओर से ग्रामीणों को एसडीओ गढ़वा के पास स्वीकृति दिलाने के लिए वाहन व भोजन की व्यवस्था के साथ ले जायेंगे़ वहां से स्वीकृति के बाद ग्रामीणों को पेंशन मिलने लगेगा़
कई गांव इस योजना से होंगे लाभान्वित : मुखिया
इसके पूर्व बोलते हुए चेचरिया पंचायत के मुखिया हरिवंश तिवारी ने कहा कि फूलवरिया नदी पर स्थित डैम का जीर्णोद्धार कर खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा दिये जाने से उनकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा़ यह योजना सन 1976 में बनायी गयी थी़ बनने के बाद से आज तक इसकी कभी मरम्मत नहीं की गयी थी़ इस योजना से खोलरा, औरईया, खोरीडीह, छपरवार, अटौला, चेचरिया, बाजूडीह, बोकेया आदि गांव के लोग लाभान्वित होंगे़
उन्होंने इसके लिए विधायक श्री तिवारी के प्रति आभार प्रकट किया़ इस मौके पर खोरीडीह पंचायत के मुखिया अरुण तिवारी, पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी, संजीव कुमार यादव, भाजपा नेता उदय मेहता, उदय नारायण तिवारी, प्रभात कुमार तिवारी, शैलेश कुमार तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, खुर्शीद आलम, राजेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, प्रदीप तिवारी अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें