13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19वीं अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 19 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से टाउन हॉल के मैदान में आयोजित किया जायेगा. आयोजन समिति के संरक्षक अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार की रात शहर के सहिजना स्थित एएसडी प्ले स्कूल में आयोजित बैठक में […]

गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 19 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसंबर से टाउन हॉल के मैदान में आयोजित किया जायेगा. आयोजन समिति के संरक्षक अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार की रात शहर के सहिजना स्थित एएसडी प्ले स्कूल में आयोजित बैठक में 19वीं अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को शामिल करने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही कहा गया कि प्रतियोगिता के दौरान पर्यवेक्षक और अंपायर का पैनल तैयार किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 3100 रुपये रखने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम 10 दिसंबर तक अपने खिलाड़ियों की सूची के साथ प्रवेश शुल्क ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल एवं प्रतियोगिता के सह सचिव प्रिंस सोनी के पास जमा करने की बात कही. बैठक में कहा गया कि 10 दिसंबर के बाद प्रतियोगिता में किसी भी विद्यालय को प्रवेश नहीं दी जायेगी.
प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की जायेगी, जिसमें जूनियर ग्रुप में वर्ग आठ तक के बच्चे भाग लेंगे. जबकि सीनियर वर्ग में वर्ग 10 तक के बच्चे भाग लेंगे जिनकी आयु 14 वर्ष तक हो. वहीं बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में वर्ग दस तक की छात्राएं शामिल हो सकती है. जानकारी देते हुए सचिव आनंद सिन्हा ने बताया कि सीनियर वर्ग का मैच ड्यूज बॉल से खेला जायेगा. मौके पर संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा की प्रतियोगिता बिना रुकावट के 19 वर्ष में प्रवेश कर गया है.
प्रतियोगिता का उद्घाटन 15 दिसंबर एवं समापन 13 जनवरी को होगा. बैठक में सचिव आनंद सिन्हा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन के साथ-साथ आय और व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तूत किया़ इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, उपाध्यायक्ष अशोक दुबे, धनंजय सिंह, सियाराम शरण वर्मा, कमलेश सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, विनोद कमलापुरी, मुजीबुद्दीन खान, जितेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिन्हा, पीके दुबे ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में सह सचिव प्रिंस सोनी, मनोज तिवारी, अमित उपाध्याय, अतुल तिवारी, राहुल तिवारी, नवनीत दुबे, अंकित शुक्ला, रश्मि वर्मा, आशुतोष रंजन, लव दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें