Advertisement
दो वर्ष से लापता पति को खोजने की गुहार लगा रही है संगीता
मेराल : थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत निवासी संगीता देवी ने पुलिस अधीक्षक गढ़वा को आवेदन देकर दो वर्ष से गुम अपने पति को खोजने की गुहार लगायी है़ आवेदन में संगीता ने कहा है कि 19 नवंबर 2015 को उनका पति सकेंद्र बैठा मजदूरी करने के लिए चेन्नई के विजयवाड़ा गये थे. जहां से […]
मेराल : थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत निवासी संगीता देवी ने पुलिस अधीक्षक गढ़वा को आवेदन देकर दो वर्ष से गुम अपने पति को खोजने की गुहार लगायी है़ आवेदन में संगीता ने कहा है कि 19 नवंबर 2015 को उनका पति सकेंद्र बैठा मजदूरी करने के लिए चेन्नई के विजयवाड़ा गये थे. जहां से आज तक नहीं लौटे. दिये गये आवेदन में बताया गया है 26 नवंबर 2015 को मोबाइल नंबर 9014 35 8227 पर उनके भाई जो ग्राम लखेया निवासी धर्मेंद्र बैठा के फोन पर संवाद आया था कि सकेंद्र बैठा पूरी तरह किसी के जाल में फंस गया है, वह घर नहीं आ सकता.
बाद में उक्त नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया. इधर 14 मार्च 2016 को पीड़िता ने मेराल थाना में पति को गुम होने को लेकर आवेदन देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. संगीता देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के सुरेंद्र भुइयां व अनिल भुइंया दोनों उसके पति को साथ लेकर कमाने गये थे. जहां मेराल थाना क्षेत्र के अटौला गांव निवासी एनके चौबे ठेकेदार ने उन्हें काम पर भेजा था.
लेकिन उनके खोजबीन में उनके द्वारा कोई भी सहयोग नहीं किया गया. संगीता ने आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त गढ़वा को भी दी है. उसने कहा कि उसके दो बच्चे हैं और कमानेवाला कोई नहीं होने के कारण उनका भरण पोषण करना कठिन हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement