21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों को बेवकूफ बना रहे हैं विधायक : राजद

गढ़वा : राजद गढ़वा जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी व युवा राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा विधायकसत्येंद्र नाथ तिवारी पारा शिक्षकों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. यदि उनमें हिम्मत है, तो वे इस्तीफा देकर पारा शिक्षकों के साथ खड़ा होकर आंदोलन करें. राजद नेताओं […]

गढ़वा : राजद गढ़वा जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी व युवा राजद के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि भाजपा विधायकसत्येंद्र नाथ तिवारी पारा शिक्षकों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. यदि उनमें हिम्मत है, तो वे इस्तीफा देकर पारा शिक्षकों के साथ खड़ा होकर आंदोलन करें.
राजद नेताओं ने विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए उक्त बातें कही. राजद नेताओं ने कहा कि जिस समय गिरिनाथ कमेटी ने पारा शिक्षकों का रिपोर्ट सौंपा था, उस समय भाजपा की सरकार थी. उस रिपोर्ट में प्रतिवर्ष 15 हजार पारा शिक्षकों को स्थायी करने व शेष को समान काम के बदले समान वेतन देने की अनुशंसा की गयी थी.
इस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब वर्तमान विधायक लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. पारा शिक्षकों व पत्रकारों पर लाठी चार्ज झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस लाठी गोली की सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. राजद हमेशा अंतिम दम तक पारा शिक्षकों के साथ आंदोलन करने को तैयार है.
इस मौके पर मुख्य रूप से सूर्य नारायण यादव, रविंद्र प्रसाद जयसवाल, राज कुमार मद्धेशिया, मुखलाल मेहता, मकसूद अंसारी, साकिर खान, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र भुइया, युवा राजद के रंथा नायक, सुनील चंद्रवंशी, मुखलाल मेहता, ओम प्रकाश तिवारी, अभिषेक सिंह, मकसूद अंसारी, उमेश प्रसाद यादव, विवेक सिंह, सफी अहमद अंसारी, राहुल सिंह, परशुराम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें