Advertisement
छठ पूजा को बेहतर बनाने में जुटा सनराइज क्लब
मेराल : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित नेनुआ मोड़ सरस्वतिया नदी छठ घाट पर सनराइज फैंस क्लब द्वारा 12वां भव्य आयोजन किया जा रहा है़ क्लब के संयोजक बिनोद कुशवाहा, रामचंद्र साव, अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव सुमंत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम रजक, सत्यम कुमार, अखिलेश गुप्ता, उपसचिव दयाशंकर मेहता, दिलीप मेहता, महासचिव […]
मेराल : मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित नेनुआ मोड़ सरस्वतिया नदी छठ घाट पर सनराइज फैंस क्लब द्वारा 12वां भव्य आयोजन किया जा रहा है़ क्लब के संयोजक बिनोद कुशवाहा, रामचंद्र साव, अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव सुमंत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम रजक, सत्यम कुमार, अखिलेश गुप्ता, उपसचिव दयाशंकर मेहता, दिलीप मेहता, महासचिव सोनू कुमार के नेतृत्व ने सक्रिय योगदान दिया जा रहा है़ संस्था की ओर से भगवान भास्कर की प्रतिमा एवं सूर्य मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है़
साथ ही छठव्रतियों के बीच संस्था की ओर से फल वितरण ( नारियल, केला, ईख, बदाम, आदि, कपूर, पान कसैली) 12 नवंबर की शाम छह बजे से किया जायेगा़ घाट की साफ-सफाई के साथ गांव के सभी सड़कों की भी सफाई की जा रही है़ श्रद्धालुओं के बैठने, स्नान करने तथा अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है़ इस कार्य में उपरोक्त के अलावा शत्रुध्न कुमार, सियाराम, प्रमोद, विनय, इंद्रदेव, अमित, जितेंद्र, मुन्ना, रविरंजन, रवींद्र, देवब्रत, सोनू, प्रदीप आदि सक्रिय योगदान दे रहे है़ं
51 वर्षों से प्रभात क्लब छठ व्रतियों को दे रहा है सुविधावंशीधर नगर. प्रभात क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत के अवसर पर बांकी नदी के तट पर स्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर परिसर में व्रतधारियों की सुविधा के लिए कई कार्य किये जाते हैं. क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद व सचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि प्रभात क्लब की स्थापना 1967 में हुआ था, तब से लेकर आज तक 51 वर्षों से प्रभात क्लब द्वारा छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए सूर्य मंदिर परिसर की सफाई,पूरे परिसर में रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था किया जाता रहा है. व्रतधारियों के स्नान के लिए कृत्रिम झरना लगाया जाता है. सूर्य मंदिर के निकट ही क्लब द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाया जाता है.
छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार
वंशीधर नगर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चारों तरफ का वातावरण भक्तिमय हो चुका है. अनुमंडल मुख्यालय में छठ महापर्व में उपयोग होने वाले सामग्रियों से बाजार पट चुका है. दुकानों पर छठ सामग्रियों की खरीदारी करते ग्राहकों की भीड़ देखा जा रहा है. सूर्योपासना का महापर्व को लेकर सर्वत्र हर्षोल्लास का वातावरण है.
अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार में छठ व्रत में उपयोग होने वाले सामग्रियों यथा सूप, दौरा, बांस का पंखा, मिट्टी का दिया, ढकनी, ईख, सुथनी, हल्दी, सिंघाड़ा, नारियल आदि से बाजार पट चुके हैं. अनुमंडल मुख्यालय में बाँकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर, सहित ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित सभी छठ घाटो के साफ सफाई का कार्य पूरा हो चुका है।विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा छठ घाट पर व्रतधारियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव व्यवस्था किया जा रहा है.
बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर में प्रभात क्लब द्वारा रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं नवयुवक क्लब द्वारा पंच मुखी शिव मंदिर के निकट व्रतधारियों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. बाजार में बांस का सूप 80-120 रुपये प्रति , दउरा 190-240 रुपये प्रति पीस, पथिया 130-160 रुपये प्रति पीस, बांस का पंखा 15-20 रुपये प्रति पीस, झाड़ू बांस का 30-40 रुपये प्रति पीस, मिट्टी का ढकनी 15 से 20 रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement