21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्री के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे परिजन

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द गांव निवासी मुख्तार अंसारी अपनी पुत्री के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे है़ं मुख्तार अंसारी की पुत्री मोफसीना वीबी को 14 अक्तूबर 2018 को उसके ससुरालवालों ने पेट्रोल छिड़कने के बाद जलाकर मार डाला था़ परिजनों के अनुसार मोफसीना ने मरने के कुछ देर […]

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द गांव निवासी मुख्तार अंसारी अपनी पुत्री के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए भटक रहे है़ं मुख्तार अंसारी की पुत्री मोफसीना वीबी को 14 अक्तूबर 2018 को उसके ससुरालवालों ने पेट्रोल छिड़कने के बाद जलाकर मार डाला था़
परिजनों के अनुसार मोफसीना ने मरने के कुछ देर पूर्व बयान दिया था कि उसके पति चामा गांव निवासी हासीम अंसारी, ससुर मुश्ताक अंसारी, मसूर शमीम अंसारी व सास सैरा बीबी ने मिल कर उसे जलाकर मार डाला है़ मृतिका के पांच माह व तीन साल के दो बच्चे है़ं बुधवार को इस संबंध में मृतिका के पिता मुख्तार अंसारी व मां ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है़
आवेदन में उन्होंने कहा है कि दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है़ हत्या के बाद मामले को वापस लेने के लिए अभियुक्त की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है़ उन्होंने कहा है कि यदि अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो उन्हें जान माल की क्षति हो सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें