Advertisement
वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगाने के लिए स्थल का चयन
गढ़वा : मझिआंव. नगर पंचायत की जनोपयोगी व महत्वाकांक्षी योजना में शामिल शहरी जलापूर्ति योजना के लिए बुधवार को स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी़ पिछले कई वर्षों से यह योजना भूमि के अभाव में अधर में लटकी हुई थी़ 42.39 करोड़ रुपये की इस योजना हेतु स्थल चयन के बाद नगर पंचायत […]
गढ़वा : मझिआंव. नगर पंचायत की जनोपयोगी व महत्वाकांक्षी योजना में शामिल शहरी जलापूर्ति योजना के लिए बुधवार को स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी़ पिछले कई वर्षों से यह योजना भूमि के अभाव में अधर में लटकी हुई थी़ 42.39 करोड़ रुपये की इस योजना हेतु स्थल चयन के बाद नगर पंचायत के लोगों में खुशी देखी जा रही है़
इस संबंध में अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी गुलाम समदानी ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति के लिए दो जलमीनार के निर्माण की योजना है. इसमें 17 लाख लीटर की क्षमता का एक जलमीनार पुराने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के समीप एवं दूसरा 7.5लाख लीटर की क्षमतावाला जलमीनार भुसूआ गांव में बनेगा.
इसके लिए कोयल नदी के किनारे वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट लगाने के लिए स्थल चयन किया गया है. अंचल निरीक्षक राजेन्द्र कुमार झा के निर्देशन में राजस्व कर्मचारी शिवपत राम व अमीन द्वारा भूमि की मापी का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्य के लिए बड़ौदा के वीआरएस लिमिटेड कंपनी को टेंडर मिला है़ कार्य पंद्रह दिनों में शुरू हो जायेगा. इस मौके पर अमित पाठक, ब्रजनारायन सिंह एवं कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement