Advertisement
सदर अस्पताल में नहीं हो सका महिला का प्रसव, मेदनीनगर के लिये रेफर
गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी अशर्फी पासवान की पत्नी रीता देवी को प्रसव के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदनीनगर के लिये रेफर कर दिया गया. रीता को सदर अस्पताल में मझिआंव अस्पताल से रेफर करने के बाद गांव […]
गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी अशर्फी पासवान की पत्नी रीता देवी को प्रसव के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदनीनगर के लिये रेफर कर दिया गया. रीता को सदर अस्पताल में मझिआंव अस्पताल से रेफर करने के बाद गांव के लोगों द्वारा लाया गया था. लेकिन यहां से भी उसे रेफर कर दिये जाने के कारण रीता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
साथ आये ग्रामीणों के मुताबिक रीता देवी के परिजनों के अनुसार उसे प्रसव पीड़ा के बाद घर के कोई पुरुष सदस्य की अनुपस्थिति में वे लोग उसे लाकर रेफरल अस्पताल मझिआंव में भर्ती कराये थे. लेकिन वहां से चिकित्सकों ने बेहतर प्रसव के उद्देश्य से गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
लेकिन यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात यहां भी महिला चिकित्सक द्वारा रीता की गंभीर स्थिति बताते हुये उसे मेदनीनगर के लिये रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि रीता का लगातार रक्तस्राव हो रहा था. लेकिन बिना रक्तस्राव रोके उसी स्थिति में रेफर कर दिया गया. साथ ही एंबुलेंस मिलने में भी काफी देर
हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement