Advertisement
भाजपा के राज्य में विकास काफी दूर : डॉ अजय
गढ़वा : गढ़वा जिले में व्याप्त बिजली समस्या व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस की ओर से जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया़ विश्रामपुर विस के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भी हिस्सा लिया़ गोविंद […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में व्याप्त बिजली समस्या व पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस की ओर से जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया़ विश्रामपुर विस के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भी हिस्सा लिया़ गोविंद उवि के मैदान में आयोजित जनाक्रोश रैली सह सभा में हजारो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया़
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय ने कहा कि राजनीति में खराब लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सही लोग चुनकर सांसद व विधायक नहीं बन पा रहा है़ बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि यदि चोर को वोट दिया जाये, तो उससे चोरी की ही आशा रखनी चाहिए़ डॉ अजय ने कहा कि लड़ाई राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी के बीच में नहीं, बल्कि संत और राक्षस के बीच है़ उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए गाय व सुअर का उपयोग करती है़
इससे हिंदू व मुसलिम के बीच दूरी बनती है और भाजपा को फायदा मिल जाता है़ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई ढोंगी नहीं है़ उसने सत्ता हासिल करने के लिए भगवान का इस्तेमाल किया है़ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनायी गयी है़ निजी अस्पतालों को इससे जोड़ा जा रहा है़
जबकि सरकारी अस्पतालों को ही दुरुस्त कर लोगों के इलाज के लायक बनानी चाहिए थी़ उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण करना चाहते है़ं उन्होंने कहा कि भाजपा के चार साल के कार्यकाल में 1400 बार चीन तथा तीन हजार बार पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की है़
सरकार ने गढ़वा के लोगों से झूठा वायदा किया : जनाक्रोश रैली में बोलते हुए पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि गढ़वा में आकर रघुवर दास ने यहां के लोगों से वायदा किया था कि उन्हें 24 घंटे बिजली दी जायेगी़ लेकिन आज लोगों को चार-पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है़ उन्होंने कहा कि पानी के अभाव में लोगों की धान की फसल मर रही है़ यदि बिजली होती, तो पंप चलाकर भी धान की फसल को बचाया जा सकता था़ उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि की वजह से डीजल व पेट्रोल शतक लगाने के करीब पहुंच गया है़
केरोसिन महंगा होने से लोग ढिबरी भी जला नहीं पा रहे है़ं उन्होंने कहा कि जनता इस बार के चुनाव में भाजपा को सबक सीखने को विवश है़ सभा के पश्चात उपायुक्त को मांगपत्र सौंपी गयी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी तथा संचालन वरिष्ठ नेता अलखनिरंजन चौबे ने की़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाहक अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़
इस मौके पर कामेश्वर बैठा, मानस सिन्हा, राजेश कुमार चौबे, रामवृक्ष यादव, श्रीकांत तिवारी, कमर सफदर, अमृत शुक्ला, यूएस चौबे, उदयनारायण तिवारी, विजय राम, चून्नू दुबे, सत्यनारायण यादव, भीम कुमार, आशिक अंसारी, श्यामनारायण सिंह, शैलेश चौबे, अजय सिंह, सुधीर कुमार, अजहर पप्पू, प्रभात कुमार दुबे, रामचंद्र दीक्षित, जैस नारायण पाठक, पूर्णिमा पांडेय आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement