Advertisement
जीने की कला सिखाता है स्काउट गाइड : आयुक्त
गढ़वा : भारत स्काउट और गाइड झारखंड राज्य द्वारा आयोजित गढ़वा जिले के सभी उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय से तृतीय सोपान स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का पांच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया़ स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि परिसर में आयोजित तृतीय सोपान शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य स्काउट एंड गाइड के राज्य संगठन आयुक्त […]
गढ़वा : भारत स्काउट और गाइड झारखंड राज्य द्वारा आयोजित गढ़वा जिले के सभी उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय से तृतीय सोपान स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का पांच दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया़ स्थानीय गोविंद प्लस टू उवि परिसर में आयोजित तृतीय सोपान शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य स्काउट एंड गाइड के राज्य संगठन आयुक्त अमोद कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर उद्घाटन किया.
शिविर एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक आयोजित की गयी है़ इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर में बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के साथ – साथ जीवन जीने की कला से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. जैसे झंडा बांधन, झंडा उतारना, झंडा फहराना, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, पायोनियरिंग, कंपास, टेंट बनाना, गजट बनाना, मैपिंग आदि का प्रशिक्षण विधिवत रूप से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण जिले के सभी उच्च विद्यालयों में सोमवार से प्रारंभ किया गया है़
उदघाटन के मौके पर भारत स्काउट एंड गाइट चाईबासा के जिला संगठन आयुक्त शाकिर अंसारी, चतरा के जिला संगठन आयुक्त देवजीत सिंह, लातेहार के जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी, सरायकेला खरसावां जिला संगठन आयुक्त हरेंद्र प्रजापति, प्रशिक्षक विकास कुमार, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे़ इस अवसर पर स्काउट गाइड से जुड़े काफी संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement