Advertisement
श्रमदान कर ग्रामीण बना रहे दो किमी का पथ
रमना : प्रखंड के बुल्का पंचायत के गड़वा टोला के ग्रामीणों श्रमदान कर करीब दो किमी दूर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया़ ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है़ सड़क निर्माण कार्य में लगे उप मुखिया चरकु राम, भगवान यादव, लगन भुइयां, बिजली भुइयां, […]
रमना : प्रखंड के बुल्का पंचायत के गड़वा टोला के ग्रामीणों श्रमदान कर करीब दो किमी दूर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया़ ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है़ सड़क निर्माण कार्य में लगे उप मुखिया चरकु राम, भगवान यादव, लगन भुइयां, बिजली भुइयां, बुटन भुइँयां, गणेश राम,शंकर राम, अशोक राम, ललन भुइँंयां, गोपाल उरांव, सुरेश भुइयां, नरेश भुइँयां, भैया राम, बिंदु उरांव, देवा उरांव, जागो देवी, आरती देवी, बरती देवी, अनिता देवी, गीता देवी, फुलमतिया देवी, सकुंती, बिगनी देवी, रामचंद्र राम, प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि बरसात के दिनों में बुलका मुख्य सड़क पर जाने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि की उदासीनता की वजह से प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में वे स्वयं ही श्रमदान कर सड़क की मरम्मत करते है़ं यदि सड़क का निर्माण नहीं करायें, तो उन्हें प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी़ ग्रामीणों ने बताया कि गड़वा टोला से लेकर प्राथमिक विद्यालय होते हुए श्मशान घाट विनोद भुइयां के घर तक सड़क की मरम्मत की जा रही है़ ग्रामीणों ने बताया कि रोड मरम्मत का यह काम अभी पूरा सप्ताह तक चलेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बीमार पड़े मरीजो कों ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement