22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां छू रहीं महिलाएं : सपना

स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में महिला दिवस पर समारोह, जनप्रतिनिधि हुईं सम्मानित

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के बेतझरिया स्थित स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके विश्वास की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें महिला जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. गुरुकुलम की प्राचार्य सपना गोराई ने कहा कि जिस प्रकार किसी पुरुष की सफलता के पीछे महिला का विशेष योगदान रहता है उसी प्रकार सफल महिला के पीछे भी पुरुष के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता. महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां छू रही हैं. डॉ एसके विश्वास ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए गुरुकुलम की स्थापना की गयी है. जहां सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई होती है. विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा अन्य गतिविधियों में महिला शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है. मौके पर देवयानी मुर्मू, आरती समाद, झुलनमनी टुडू, कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ की विलासी सिंह, जूनबनी की आरसुमनी टुडू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. डॉ विश्वास ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग की बीपीओ रीना कास्त एवं सीआरपी रंजन सिंह देव को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. रंजन सिंहदेव ने विद्यालय के पठन-पाठन एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बीआरसी की ओर से हर समय सहयोग की बात कही. मौके पर श्रेया विश्वास ने बच्चों की माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में अर्जुन चंद्र हांसदा, कमल मंडल, प्रदीप कुमार राय भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें