मुसाबनी.
मुसाबनी प्रखंड के धोबनी पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया रामचंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें प्रमुख रामदेव हेंब्रम, सुरदा पंचायत के मुखिया इसाक बाखला, राजस्व कर्मचारी दुर्गा चरण बोयपोई आदि उपस्थित थे. बैठक में धोबनी पंचायत को विकसित पंचायत बनाने पर चर्चा की गयी. पंचायत के गांवों व टोलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि कई मुद्दों पर बात हुई. आदिम जनजाति के सबर बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिए जनप्रतिनिधि शिक्षकों के साथ गांव व टोलों का दौरा कर वंचित बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि पंचायत में शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो सके. गांव में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में पंचायत समन्वय समिति की बैठक कर पंचायत के विकास पर चर्चा की जायेगी, ताकि पंचायत प्रतिनिधि व सरकारी विभाग के कर्मचारी के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके. बैठक में कालाझोर प्रावि की एचएम विमला बानरा, दुर्गाआटा प्रावि की छीता बानरा के अलावे उलडाही, सोसोगोड़ा विद्यालय के एचएम, उपमुखिया शीलू किस्कू, आंगनबाड़ी सेविका सीतामनि मुर्मू ,स्वास्थ्य सहिया लक्ष्मी मार्डी, रोजगार सेवक विमल कुमार महतो, जल सहिया तुलसी मुर्मू, सुकितो हांसदा व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है