गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित आमचुड़िया- सुंदरकनाली गांव में मंगलवार को ग्राम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता माझी बाबा महेश्वर मुर्मू ने की. मौके पर माझी परगना महाल के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन और महासचिव सुधीर कुमार सोरेन उपस्थित रहे. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए महा आंदोलन किया जायेगा. बहादुर सोरेन ने बताया कि माझी परगना महाल ने कई बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधायक, सांसद, डीसी, एसडीओ और सीओ को जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए आवेदन दिया है. कहा गया कि बिना ग्रामसभा के जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगायी जाये. इसपर कोई विभागीय पहल नहीं हुई. सीएनटी एक्ट, पेसा एक्ट और पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर क्षेत्र में धड़ल्ले से जल, जंगल, जमीन की लूट हो रही है. नियमों की धज्जियां उड़ाकर जमीन की खरीद-बिक्री हो रही है. बाहरी लोग आकर बस रहे हैं. आने वाले दिन आदिवासी- मूलवासियों का अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा. उन्होंने बताया कि 16 मार्च को फिर से ग्राम सभा होगी. ग्राम सभा में जमीन खरीद-बिक्री करने वालों से सवाल जवाब किया जायेगा. ग्राम सभा में नायके किसुन मुर्मू, गोड़ेत फकीर मुर्मू, पराणिक भादो मांझी, जगमाझी ठाकुर मुर्मू, ग्रामीण राम मुर्मू, सीतानाथ मुर्मू, गुरबा मुर्मू, फागूराम बास्के, मानको मुर्मू, रानी मार्डी, रामेश्वर टुडू, बालीराम मार्डी, चुड़ामनी किस्कू समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है