घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत स्थित पांच पांडव हो बस्ती में एक घर का गंदा पानी सड़क पर बहने पर रविवार की सुबह ग्रामीणों ने विरोध जताया. उक्त घर से लंबे समय से गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है. इससे सड़क पर कीचड़ हो जाता है. आवागमन में कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने कई बार उक्त घर के मालिक से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने रविवार को उक्त घर का घेराव किया. सूचना पाकर मुखिया सांखी हांसदा और स्थानीय जनप्रतिनिधि सुखलाल हांसदा पहुंचे. ग्रामीणों से बात की. मुखिया सांखी हांसदा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या गंभीर है. मैंने पहले भी इस मुद्दे को लेकर सीओ को लिखित शिकायत की थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस दौरान घर मालिक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गंदा पानी निकासी को बंद कर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है