27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : बागजाता में दूसरे दिन भी रैयत ने सड़क जाम रखा, माइंस में उत्पादन और अयस्क ढुलाई ठप

बरियार टुडू ने कहा कि रैयती जमीन का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किया गया है. इसके एवज में नौकरी एवं मुआवजा यूसिल प्रबंधन ने नहीं दिया है

मुसाबनी. बाकड़ा मदन टोला में नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर बरियार टुडू व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा सड़क बंद किये जाने के कारण बागजाता माइंस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन आवागमन बाधित रहा. इससे बागजाता माइंस में लगातार दूसरे दिन भी उत्पादन ठप रहा. बरियार टुडू ने कहा कि रैयती जमीन का उपयोग सड़क निर्माण के लिए किया गया है. इसके एवज में नौकरी एवं मुआवजा यूसिल प्रबंधन ने नहीं दिया है. पिछले 20 वर्षों से उनकी मांग पर केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. सड़क जाम के कारण बागजाता माइंस में पिछले दो दिनों से सन्नाटा पसरा है. जाम से बागजाता माइंस के ठेका मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो गया है. प्र बंधन ने जाम के कारण माइंस में उत्पादन बंद होने से माइंस में नो वर्क नो पे का नोटिस लगा दी है. अपने स्थायी कामगारों को जादूगोड़ा माइंस में ड्यूटी करने का आदेश दिया है. माइंस बंदी के कारण माइंस से उत्पादित अयस्क का परिवहन भी बंद है. बागजाता माइंस से उत्पादित अयस्क को हाइवा द्वारा सड़क मार्ग से जादूगोड़ा मिल में पिसाई के लिए भेजा जाता है. सड़क बंद होने के कारण अयस्क की ढुलाई भी प्रभावित हो गयी है. बागजाता माइंस से प्रतिदिन लगभग 600 टन अयस्क का उत्पादन होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें