जादूगोड़ा. यूसिल अस्पताल इन दिनों दवा की संकट से जूझ रहा है. बीते 15 दिनों से अस्पताल में शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति बंद है. दवा सप्लाई का टेंडर समाप्त हो चुका है. अभी तक नया टेंडर पास नहीं हो पाया है. इस स्थिति से भूतपूर्व यूसिल कर्मचारियों की जान पर बन आयी है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यूसिल अस्पताल के सीएमओ एमके रजक ने बताया कि टेंडर की फाइल 20 मई को यूसिल बोर्ड को भेजी गयी थी, पर दस्तावेजों में कमी के कारण उसे होल्ड पर रखा गया है. मंजूरी मिलने में अभी कम से कम 20 से 25 दिन का समय और लग सकता है. तब तक मरीजों को खुद दवा खरीदनी पड़ेगी.
ओपीडी में मरीजों की संख्या घटी
दवा की किल्लत के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या घट गयी है. प्रतिदिन लगभग 200 मरीज ओपीडी में आते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर गिनती की रह गयी है. भूतपूर्व कर्मचारियों को तो दवा के लाले पड़ गए है. मुश्किल से एकाध दवा मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है