16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री से सरयू राय की मांग- धालभूम अनुमंडल एसडीओ की पूर्णकालिक पदस्थापना शीघ्र करें

Saryu Roy to CM of Jharkhand: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू रॉय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द धालभूमगढ़ के एसडीओ की स्थायी नियुक्ति की जाये. उन्होंने कहा है कि एसडीओ की नियुक्ति नहीं होने की वजह से आम लोगों के जनहित के काम रुके हुए हैं. प्रशासनिक काम में शिथिलता आ गयी है.

Saryu Roy to CM of Jharkhand : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग शिथिलता का शिकार है. इसका प्रतिकूल प्रभाव मुख्यालय से प्रखंड स्तर की प्रशासनिक दक्षता पर पड़ रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन इसका सर्वाधिक शिकार है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर में एसडीओ धालभूम का पद कई महीनों से खाली है. यह महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद लंबे समय से प्रभार में चल रहा है. फलस्वरूप जनहित के अति आवश्यक निर्णय लंबित हैं.

पूर्व में लिये गये निर्णयों को लागू करने में शिथिलता – जदयू विधायक

विधायक ने कहा कि पूर्व में लिये गये निर्णयों को लागू करने में शिथिलता बरती जा रही है. आम जन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टकटकी लगाये हुए हैं कि कब पूर्णकालिक सिविल एसडीओ की पदस्थापना होगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि धालभूम अनुमंडल में पूर्णकालिक सिविल एसडीओ की पदस्थापना शीघ्र करें.

80 से अधिक उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में – सरयू रॉय

सरयू राय ने कहा कि एक ओर विभिन्न जिलों में एवं सरकार के विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में अति आवश्यक चिह्नित पद रिक्त हैं. वहीं, एक अधिकारी एक से अधिक विभागों के प्रभार में हैं. दूसरी ओर 80 से अधिक उप समाहर्ता स्तर के अनुभवी पदाधिकारी स्थानांतरण के उपरांत काफी दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं. कमोबेश ऐसी ही स्थिति नव प्रोन्नत भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारियों की पदस्थापन की भी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीडीसी जैसे अहम पद भी महीनों रहते हैं रिक्त – विधायक

विधायक ने कहा कि डीडीसी जैसे अति आवश्यक प्रशासनिक पद भी महीनों तक रिक्त रहते हैं. पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त का पद 9 महीने से अधिक समय तक प्रभार में चलता रहा. जिला प्रशासन में डीडीसी, एसडीओ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर योग्य पूर्णकालिक अधिकारी की नियुक्ति के बदले अस्थायी अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाने की जुगाड़ू कार्य पद्धति से जिले की प्रशासनिक क्षमता एवं दक्षता घटती है. विकास कार्यों के अतिरिक्त सामान्य जन के निजी कार्यों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

Saryu Roy to Jharkhand CM : रुकी हुई हैं पुलिस और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की प्रोन्नति

विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रशासन और पुलिस तथा राज्य सेवाओं के अन्य राजपत्रित पदों पर पदस्थापित पदाधिकारियों की प्रोन्नतियां भी रुकी हुई हैं. यही स्थिति अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य, कृषि एवं अन्य विभागों के विशेषज्ञ पदों पर पदस्थापित राज्य सेवा के अधिकारियों एवं कर्मियों की भी है. सरयू राय ने कहा कि बिहार में इनके समकक्ष अधिकारी और कर्मचारी प्रोन्नत होकर उच्च पदों पर कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें

Jamshedpur News : मानगो, दाइगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड के लोगों और व्यवसायियों के दबाव में मानगो फ्लाइओवर का काम रुका

Jamshedpur News : धनबाद के कोयला माफिया पर अंकुश लगाना ईडी के बूते की बात नहीं : सरयू राय

Jamshedpur News : साकची की डीएम लाइब्रेरी व कदमा में कन्वेंशन सेंटर पर कुंडली मारकर बैठे हैं विभागीय अधिकारी : सरयू राय

कुड़मी को एसटी में शामिल कराने की मांग जारी रहेगी, 11 जनवरी को रांची में होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel