21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मानगो, दाइगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड के लोगों और व्यवसायियों के दबाव में मानगो फ्लाइओवर का काम रुका

Jamshedpur News : मानगो, दाइगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य इलाकों के स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों के कड़े विरोध को देखते हुए मंगलवार को मानगो फ्लाइओवर का काम रोक दिया गया है.

हनुमान मंदिर की तरफ वन वे कर देने से लोगों को आवागमन में हो रही थी दिक्कत

व्यवसाय प्रभावित होने से व्यापारियों व स्थानीय लोग थे नाराज

Jamshedpur News :

मानगो, दाइगुट्टू, न्यू पुरुलिया रोड एवं अन्य इलाकों के स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों के कड़े विरोध को देखते हुए मंगलवार को मानगो फ्लाइओवर का काम रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों और व्यवसायियों का कहना है कि फ्लाइओवर के निर्माण कार्य से उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन जिस तरीके से बीते तीन दिनों से फुटपाथी दुकानदारों को जबरन हटाया जा रहा था, इससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा, यह उचित नहीं है. लोगों का कहना था कि अगर छोटे व्यवसायी व्यापार नहीं करेंगे, तो परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे.

जानकारी के अनुसार, फ्लाइओवर निर्माण के लिए मानगो चौक से लेकर गांधी मैदान तक वन वे कर दिया गया था. यह आदेश दिया गया कि इस रूट पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही चलेंगे. फोर व्हीलर को दाईगुट्टू और गांधी मैदान होते हुए उलीडीह-बिरसा रोड में डायवर्ट कर दिया गया था. इससे बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद थी.

जनसुविधा प्रतिनिधियों व एनडीए के कार्यकर्ताओं से लोगों ने बतायी परेशानी

विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं को स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों ने बताया कि मंगलवार को सड़क को वन वे कर दिया गया है. इससे इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और समस्त दुकानें भी बंद हो गयीं हैं. सूचना मिलने पर जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संतोष भगत, उपेंद्र सिंह मस्तान, विनोद राय, प्रवीण सिंह, आकाश साह, संजय सिंह, मनोज ओझा, विकास साहनी, मनोज गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह, भवानी सिंह, मोनू पांडेय, अंकेश श्रीवास्तव, टुनटुन सिंह, राणा सिंह एवं एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे मानगो चौक पहुंचे. वहां व्यवसायियों एवं स्थानीय निवासियों ने उनसे कहा कि मानगो चौक से लेकर बड़ा हनुमान मंदिर तक मेन रोड की सभी दुकानें बंद कर दी गयी हैं. आने-जाने में जबरदस्त कठिनाई हो रही है. न्यू पुरुलिया रोड को वन वे कर दिया गया है. इससे मानगो बाजार में प्रवेश करने में दिक्कत हो रही है, व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

साइट इंचार्ज से लोगों ने कहा- स्थानीय लोगों की मांग पहले पूरा करें

इसके बाद प्रतिनिधियों ने फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी के साइट इंचार्ज नीलेश जाधव को साइट पर बुलाकर बात की. उनसे कहा गया कि जो स्थानीय निवासी मांग कर रहे हैं, उसे पहले पूरा करें. स्थानीय लोगों की मांग है कि पहले डिमना रोड वाले फ्लाइओवर को तेजी से पूरा करें, फिर उस पर जब आवागमन शुरू हो जाये, तब इस साइड के फ्लाइओवर में हाथ लगाएं. इससे डिमना रोड इलाके का फ्लाइओवर पर लोड शिफ्ट हो जायेगा और लोगों को सहूलियत होगी. इस पर श्री जाधव सहमत हुए और तत्काल कार्य बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी वह अपने अफसरों को लोगों की मांग से अवगत कराएंगे, फिर जैसा निर्देश मिलेगा, सूचित करेंगे. इसके बाद मानगो चौक, आकाशगंगा और गणगौर स्वीट्स के पास की बैरिकेटिंग हटायी गयी और दोनों तरफ से आवागमन को शुरू कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel