21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : साकची की डीएम लाइब्रेरी व कदमा में कन्वेंशन सेंटर पर कुंडली मारकर बैठे हैं विभागीय अधिकारी : सरयू राय

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड सरकार का नगर विकास विभाग जमशेदपुर की विकास योजनाओं पर कुंडली मारकर बैठा है.

विधायक ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से बात कर विभागीय लापरवाहियों की दी जानकारी

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड सरकार का नगर विकास विभाग जमशेदपुर की विकास योजनाओं पर कुंडली मारकर बैठा है. करोड़ों रुपये की लागत से बनी योजनाएं विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर हो रही हैं और जल जमाव प्रबंधन की योजनाएं फंड होने के बावजूद विभाग में प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गत आठ महीना से अटकी पड़ी हैं, इन पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है. श्री राय ने इस बारे में फोन पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता की. उनसे कहा कि जमशेदपुर के कदमा में कन्वेंशन सेंटर बनकर चार साल पहले तैयार हो गया. यह योजना 2017-18 की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पिछली सरकार में कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन में मनमाना परिवर्तन कर इसे माचिस की डिबिया बना दिया गया. ठेकेदार से हस्तांतरण लेने के बाद भी कन्वेंशन सेंटर बंद रहा और जर्जर हो गया. उनकी पहल पर इस वर्ष की शुरुआत में नगर विकास विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने मुआयना किया और आवश्यक मरम्मत कराकर इसके शीघ्र संचालन की बात कही थी, पर यह योजना आजतक लटकी हुई है.

विधायक सरयू राय ने विभागीय सचिव को साकची की डीएम लाइब्रेरी के बारे में भी बताया कि नगर विकास विभाग की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद डीएम लाइब्रेरी शुरू नहीं हो सकी है. पुराने लाइब्रेरी भवन को तोड़कर नया बनाया गया है. चार साल पहले भवन बनकर तैयार हो गया, पर लाइब्रेरी आजतक शुरू नहीं हुई.

पानी का कनेक्शन बहुत महंगा

जमशेदपुर की बस्तियों के घरों में टाटा स्टील यूआइएसएल से पीने के पानी का कनेक्शन बहुत महंगा पड़ रहा है. नगर विकास विभाग ने ऐसा नियम बनाया है कि 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल वाले घरों में पेयजल कनेक्शन लेने के लिए सात हजार रुपये, 2000 वर्गफीट क्षेत्रफल तक के लिए 14,000 रुपये और 3000 तक वर्गफीट क्षेत्रफल वाले घरों के लिए 21,000 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. उन्होंने विधानसभा में इसे कम करने के लिए प्रश्न उठाया था. इसके बाद तय किया गया था कि जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72,000 रुपये तक है, वह गरीबी रेखा के नीचे माना जायेगा और मुफ्त पेयजल कनेक्शन लेने का हकदार होगा. मगर आज तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई.

विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने विभागीय सचिव को कई बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया है. सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही समस्याओं का निपटारा कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel