गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी. गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने मशीन विद्यालय को सौंपी. जगदीश भकत ने शिक्षिकाओं को कहा कि यह सोलर सिस्टम सेनेटरी वेंडिंग पैड मशीन है. मशीन की क्षमता 200 पैड की है. इसके साथ स्मार्ट बर्न सेनेटरी नैपकिन विनाशक यानी भस्मक मशीन दी गयी है. यह मशीन स्कूल, कॉलेज आदि जगहों पर अधिकतर लगाये जाते हैं, ताकि छात्राएं सही समय पर इसका इस्तेमाल कर सके.बटन दबाते ही सेनेटरी पैड होगी प्राप्त
इस मशीन से छात्राएं बटन दबाकर आसानी से सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी कई सारे स्कूलों में यह वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है. यहां डेमो के रूप में लगाया गया है. अगर सफल हुआ तो बहुत जल्द अन्य स्कूलों में भी लगाया जायेगा. मौके पर जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, सुनाराम सोरेन, काला सरकार, नीलकांत महतो, अंपा, सुजय सिंह, वार्डन अंजनी कुमारी, काजल रानी दास, सुष्मिता कुमारी, आभा सिन्हा महापात्र, बासंती मुर्मू, लक्ष्मी मुंडा, मौसमी गिरी, शांति बारी, सम्पा पुष्टि, अर्चना कुमारी, श्रीति कुमारी उपस्थित थे.सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन मैंने अपने स्तर से दिया है. स्मार्ट बर्न सेनेटरी नैपकिन विनाशक मशीन भी दी. गालूडीह केजीबीवी में डेमो किया जायेगा. सफल रहा तो जिले के सभी कस्तूरबा स्कूल समेत कॉलेज और प्लस टू स्कूलों में यह मशीन उपलब्ध करायेंगे.
– रामदास सोरेन, स्कूली शिक्षा मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है