मुसाबनी. झामुमो के मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में गोहला पंचायत के गांवों के ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके आवास पर मिला. मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं पर वार्ता की. ग्राम प्रधानों ने यूसिल के बागजाता माइंस के मुख्य द्वार से लटिया डुंगरीडीह तक करीब साढ़े तीन किमी लंबी सड़क जर्जर है. उक्त सड़क के निर्माण की मांग की. ग्राम प्रधान ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने 24 फरवरी, 2025 को पैदल मार्च कर मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया था. मंत्री ने कहा कि 9 जून को उक्त सड़क के मुद्दे पर यूसिल के सीएमडी से वार्ता करेंगे.
क्लब भवन निर्माण व फुटबॉल मैदान का समतलीकरण होगा:
इसके साथ गोहला पंचायत में शंख नदी से सारुदा तक 5 किमी लंबी जर्जर सड़क का निर्माण किया जायेगा. बागजाता गांव में यूसिल माइंस की मुख्य सड़क से सरकारी तालाब तक पीसीसी निर्माण, क्लब भवन निर्माण व फुटबॉल मैदान का समतलीकरण करने की जानकारी दी. इसपर ग्राम प्रधानों ने खुशी जतायी और मंत्री का आभार जताया. मंत्री के साथ वार्ता में सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के सचिव भोगला मार्डी, बागजाता के ग्राम प्रधान सुनाराम सोरेन, फूलझरी के श्रीराम मुर्मू, भादुवा के शोले हांसदा, विक्रमपुर के मानसिंह सोरेन, गोहला के ग्राम प्रधान सिंगराय हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिपदो भकत, कानू मार्डी, गोपाल सोरेन, झोलूराम मार्डी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है