धालभूमगढ़.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन गुरुवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के स्वर्गछिड़ा एवं दलकी गांव पहुंचे. स्वर्गछिड़ा में आयोजित ड्रामा के समापन में शामिल हुए. दलकी उर्दू उमवि में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया. बैठक में एचएम शेख अब्दुल रफीक ने कहा कि विद्यालय में 177 बच्चे हैं तथा चार शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें एक शिक्षक का अन्यत्र प्रतिनियोजन कर दिया गया है. स्कूल में कक्षा प्रथम से आठवीं तक पढ़ाई होती है. एक शिक्षक की कमी के कारण पठन पाठन में असुविधा हो रही है. यह विद्यालय डीपीइपी के तहत चलता है. इसलिए सभी पारा शिक्षक हैं. ग्राम प्रधान ताहिर अली ने कब्रिस्तान तक पीसीसी सड़क, हाइमास्ट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने के लिए सड़क की मांग की. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. जल्द शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी. पूर्व की सरकारों की लापरवाही के कारण आज तक झारखंड को स्थानीय नीति नहीं मिली है.निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने लगाया अंकुश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल मनमाने ढंग से अभिभावकों का शोषण करते हैं, जिस पर हमारी सरकार ने अंकुश लगाने का काम किया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, फुलमनी टुडु, पिंकी सीट, चैतन्य मुर्मू, प्रणव महतो, धीरेन पाल, मुखिया चंपारानी मुर्मू, नरेन सोरेन, विनोद चौबे, मंगल सोरेन, शेख ताहिर अली व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है