धालभूमगढ़.
इंटर विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय में नरसिंहगढ़ प्लस टू हाइस्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विज्ञान संकाय में रवींद्र गोप ने 462 अंक लाकर जिले में सेकेंड टॉपर बना. इसके अलावा नरसिंहगढ़ की जयश्री राय 410 अंक लाकर स्कूल की सेकेंड टॉपर एवं भास्कर नामता 402 अंक लाकर स्कूल के थर्ड टॉपर बने. इंटर कॉमर्स में पूर्णिमा सामंत 406 अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है जबकि पूजा चौबे 368 अंक लाकर सेकेंड टॉपर एवं राजेश पटीकार 321 अंक लाकर थर्ड टॉपर बने हैं. प्रधानाध्यापक निर्मलेंदु महतो ने बताया के विज्ञान में 19 एवं कॉमर्स में 9 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. विज्ञान में 11 छात्रों ने प्रथम श्रेणी एवं एक छात्रा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि कॉमर्स में प्रथम श्रेणी से 4 एवं द्वितीय श्रेणी से 3 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इंजीनियर बनना चाहता है रवींद्र गोपचुकरीपाड़ा पंचायत के पाटकाशोली गांव के स्व हरिपद गोप के पुत्र रवींद्र गोप जिला में विज्ञान संकाय में सेकेंड टॉपर बना है. रवींद्र गोप ने बताया कि पिता का देहांत हो चुका है, परिवार में मां आरती गोप एवं बड़े भाई राखाल गोप हैं, जबकि बहन की शादी हो चुकी है. रवींद्र गोप के बड़े भाई राजमिस्त्री का काम करते हैं, इसी से परिवार चलता है. गांव से लगभग 8 किमी दूर नरसिंहगढ़ प्लस टू हाइस्कूल में पढ़ाई करने जाते थे. रवींद्र ने बताया कि स्कूल के ही शिक्षक अंबिका दास के दिशा निर्देश पर उन्होंने परीक्षा की तैयारी की. परीक्षा नजदीक आने पर 7-8 घंटे तक पढ़ाई करता था. रवींद्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है